पेट्रोल-डीजल महंगा

( 4200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 08:04

पेट्रोल-डीजल महंगा

नई दिल्ली  । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल रविवार को छह पैसे महँगा होकर साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर 72.92 रपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल सात पैसे चढ़कर 66.26 रपए प्रति लीटर के भाव बिका जो दो सप्ताह से ज्यादा का उच्चतम स्तर है।देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ रविवार को पेट्रोल के दाम छह पैसे प्रति लीटर बढ़े और यह 72.92 रपए प्रति लीटर बिका। यह पिछले साल 29 नवम्बर के बाद की इसकी सर्वाधिक कीमत है। डीजल सात पैसे की बढ़त के साथ 66.26 रपए प्रति लीटर पर पहुँच गया। इस साल 29 मार्च के बाद यह इतना महंगा कभी नहीं बिका है। तेल विपणन कंपनियां दोनों जीवाश्म ईधनों की कीमतों की रोजना समीक्षा करती हैं।दिल्ली के साथ ही मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल छह-छह पैसे महँगा हुआ तथा क्रमश: 78.49 रपए, 74.94 रपए और 75.68 रपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.