जेट के कर्मचारी स्पाइसजेट ज्वाइन कर रहे

( 6604 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 08:04

जेट के कर्मचारी स्पाइसजेट ज्वाइन कर रहे

संकटग्रस्त जेट एयरवेज की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी और सस्ते किराए की विमानन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइसजेट अब जेट एयरवेज के लिए और मुसीबत बनकर सामने आई है। उसने जेट के पायलटों एवं इंजीनियरों को 30 से 50 फीसद कम वेतन पर लेना शुरू कर दिया है। स्पाइसजेट इन दिनों इंजीनियरों और पायलटों की भर्ती कर रही है और वह वित्तीय संकट से ग्रस्त जेट के कर्मियों को 30 से 50 फीसद कम वेतन पर कंपनी में ले रही है। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि जेट के पायलटों से कहा गया है कि वे 25 से 30 फीसद कम सैलरी पर ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं इंजीनियरों को कहा गया है कि वे 50 फीसद कम सैलरी पर कंपनी में शामिल हो सकते हैं।यह बहुत पुरानी बात नहीं है, जब स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइन इन्हीं पायलटों को बोनस और बेहतर सैलरी पैकेज का लोभ देकर अपनी कंपनी में शामिल होने का न्योता देती नजर आती थीं। उद्योग के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘‘जेट कंपनी के बंद होने की आशंका की वजह से पेशेवर सैलरी कट लेने के लिए राजी हो रहे हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.