भारत को बांटना चाहती है भाजपा : महबूबा

( 8764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 08:04

भारत को बांटना चाहती है भाजपा : महबूबा

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक रैली में उनकी टिप्पणी को लेकर रविवार को निशाना साधा और कहा कि भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को ‘‘बाहर करने’ के अपने ‘‘विनाशकारी एजेंडे’ से देश को ‘‘बांटना’ चाहती है। पीडीपी अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘क्यों प्रधानमंत्री चुनाव से पहले राजनीतिक परिवारों पर हमले करते हैं और चुनाव के बाद गठबंधन करने के लिए दूत भेजते हैं? 99 में नेशनल कान्फ्रेंस और 2015 में पीडीपी। उन्होंने तब अनुच्छेद 370 पर सत्ता को क्यों चुना? भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को ‘‘बाहर करने’ के अपने ‘‘विनाशकारी एजेंडे’ से भारत को ‘‘बांटना’ चाहती है।’ मोदी ने कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़कर जाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके मूल स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकवाद का दंश झेला है और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को उन पर इस तरह की ‘‘गैंगस्टर स्टाइल’ वाली टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.