आज से कांग्रेस की यूपी में’न्याय यात्रा‘‘

( 5185 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 08:04

 आज से कांग्रेस की यूपी में’न्याय यात्रा‘‘

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षी ‘‘न्यूनतम आय योजना‘‘ (न्याय) के वादे को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के मकसद से अब 15 अप्रैल (सोमवार) से राज्य में ‘‘न्याय यात्रा‘‘ निकालने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ‘‘न्याय यात्रा‘‘ का यह कार्यक्रम कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की योजना का हिस्सा है।इस यात्रा के पूरे कार्यक्रम से अवगत पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, यह यात्रा राज्य के उन सभी संसदीय क्षेत्रों में निकाली जाएगी जहां अगले छह चरणों मे चुनाव हो रहे हैं। इसकी शुरुआत 15 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी से होगी जहां से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव लड़ रहे हैं। यात्रा की शुरुआत के मौके पर प्रियंका और पूर्वी उत्तर प्रदेश महासचिव-प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं।कांग्रेस नेता ने कहा, यह यात्रा उन सभी क्षेत्रों से निकाली जाएगी जहां अगले चरणों में चुनाव हो रहे हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.