असांज को उनके पिता आस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित कराना चाहते हैं

( 6205 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 06:04

असांज को  उनके पिता आस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित कराना चाहते हैं

 कैनबरा  । विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज के पिता ने आस्ट्रेलिया की सरकार से अपने बेटे की मदद करने की गुजारिश की है और उन्हें (असांज को) वापस अपने देश आस्ट्रेलिया बुलाने का सुझाव दिया है। रविवार को मीडिया ने इसकी जानकारी दी।द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में रहने वाले जॉन शिफ्टन ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से 11 अप्रैल को हुई असांज की गिरफ्तारी के मामले में दखल देने की गुजारिश की है। 47 वर्षीय असांज को लंदन के इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार करने के बाद ब्रिटिश हिरासत में रखा गया है। आरोप है कि विकिलीक्स के जरिए उन्होंने अमेरिकी सरकार की गुप्त जानकारी लीक कर दी थी और अमेरिका प्रत्यर्पित होने के डर से वह सात वर्षो तक लंदन के इक्वाडोर दूतावास की शरण में रह रहे थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.