क्वेटा हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली

( 6759 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 06:04

क्वेटा हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली

इस्लामाबाद । इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पाकिस्तान के शहर क्वेटा में एक सब्जी व फल बाजार में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादी समूह ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसके एक सदस्य ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया जिसमें शिया समुदाय के कई सदस्य और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और घायल हो गए। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।प्रांतीय गृह मंत्री मीर जिया उल्लाह लैंगौ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) का एक जवान और दो बच्चों सहित कम से कम 20 लोग मारे गए, जबकि चार एफसी कर्मियों सहित 48 लोग हमले में घायल हो गए। क्वेटा पुलिस के उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने कहा कि विस्फोट में अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों के हजारा समुदाय को निशाना बनाया गया और मारे गए लोगों में हजारा समुदाय के कम से कम आठ लोग शामिल हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.