मोदी और बिरला दोनो ने ही किया जनता को गुमराह—रामनारायण

( 11969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 06:04

जुमलों की सरकार के झासों में नहीं आएगी जनता— रामनारायण

मोदी और बिरला दोनो ने ही किया जनता को गुमराह—रामनारायण
कोटा। पांच साल झूठ बोलने वालों के झांसे में जनता अब नहीं आएगी। भाजपा ने झूठे वादे कर सत्ता हासिल की है। उन्होने जो वादे किये थे वह सब मात्र वादे ही साबित हुए है। राम मंदिर ,धारा 370 सहित 2014 कि घोषणा पत्र की बाते मात्र वादे ही बनी रही और भाजपा ने इस पुन: 2019 में अपने घोषणा पत्र में उसे शामिल कर लिया। यह बात कांग्रेस से कोटा—बूंदी लोकसभा सीट के प्रत्याक्षी राम नारायण मीणा ने शनिवार को अपने के पाटन व बूंदी विधानसभा क्षेत्र के दौरे में कही। उन्होने बिरला को कठघरे में लेते हुए कहा कि आज कोटा—बूंदी कि जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी त्रस्त है। देश में बेरोजगारी व मंहगाई का माहौल है। क्षेत्र कि जनता के लिए इन पांच सालों में कोई विकास का काम नहीं किया गया। मात्र उन्हे झूठे वादे व जुमले सुनाकर समय पूरा किया है। क्षेत्र की जनता के सामने पांच सालों की सच्चाई और वह इस बार पूरे राजस्थान में कांग्रेस की लहर है।
उन्होने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर ध्रुवीकरण करते हुए राजनीति कर रही है। एक समय भाजपा गौ माता का नाम लेती थी जबकि भाजपा के केन्द्र में आते ही सर्वाधिक बूचड़खाने खुले है। इस समय देश का लोकतंत्र खतरे में है। वह मात्र लोकतंत्र का मुखौटा पहन कर देश को गुमाराह कर रहे है और सोशल मीडिया का दुरूपयोग भी किया जा रहा है।
 
ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत
शनिवार को बूंदी व के पाटन क्षेत्र के गांवों में जहां भी मीणा का जाना रहा क्षेत्र की जनता ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। उत्साहित समर्थकों ने आतिशबाजी चलाई और ढोल नगाड़े बजाकर रामनारायाण मीणा का स्वागत किया। मीणा ने शनिवार को माटूंदा,बम्बोरी,रायथला, अजेता, मायजा,लेसरदा,के.पाटन,माधोराजपुरा,चड़ी,अरनेठा,जैथल,करवाला,झाली का बराना,रोटेदा, काप्रेन,अड़ीला आदि क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। जनता प्रेम व स्नेह कांग्रेस के प्रति सहर्ष नजर आ रहा था। लोगो ने रामनारायण के स्वागत के लिए चौराहों व नुक्कड पर विशेष इंतजाम कर रखे थे। गलियों में कांग्रेस व राम नारायण के बैनर लगे हुए थे। रायथला,लेसरदा व अरनेठा में कांग्रेस कार्यकता ने मीणा के स्वागत में आतिशबाजी भी की।
 
 
 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.