3 चरणो में लगेगी कुल 21121 गिलोय की बेल

( 29403 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 06:04

50 योगिजनो का सम्मान समारोह

3 चरणो में लगेगी कुल 21121 गिलोय की बेल

उदयपुर | स्वस्थ उदयपुर-हरित उदयपुर की संकल्पना के साथ  उदयपुर शहर के हर वार्ड में 200 गिलोय की बेल ,कुल 55 वार्ड में 11000 गिलोय लगाने हेतु दिनांक 14.04.2019 ,रविवार को प्रातः 8.00 बजे एक मीटिंग का  आयोजन व चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेवा देने योगियो का सम्मान समारोह व आगामी 29 अप्रेल को परिवार सहित सो प्रतिशत मतदान की शपथ के साथ राजकीय आयुर्वेद औषधलाय  सिंधी बाज़ार में हुआ ।

 

कई संस्थाएँ व विभाग आए आगे

कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत वैद्य शोभा लाल औदिच्य ने बताया की जो भी व्यक्ति या संस्था औषधीय वृक्षारोपण में रुचि रखते हैं वे इस अभियान  में भाग ले सकते हैं, क्षेत्र वार तय दिनांक अनुसार उन्हें निःशुल्क गिलोय बेल उपलब्ध कराई जाएगी ।

अब तक ये आए आगे 

वैद्य औदिच्य ने बताया की अब तक  आगे आए-आयुर्वेद विभाग ,वन विभाग ,पतंजलि योग समिति ,मेवाड़ भील कोर , आर्मी ,नैशनल आयुर्वेद स्टूडेंट्स एंड यूथ एसोसीएशन,परिवहन विभाग,

गिलोय कई माध्यम से उपयोगी

वैद्य शोभा लाल औदिच्य ने बताया की 

• गिलोय सभी प्रकार के बुखार में फायदेमंद होती है। विशेष रूप से डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू से बचाव, चिकित्सा तथा रोग होने के बाद उनके साइड इफ़ेक्ट को दूर करने में अति उपयोगी है तथा सर्दी, खांसी,जुकाम में भी फायदेमंद है ।

•  गिलोय हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढाती है।

• किसी भी लंबी व्याधि के बाद हुई दुर्बलता को मिटाने में रसायन के तौर पर गिलोय प्रयुक्त होती है। 

• गिलोय त्रिदोषघ्न है अर्थात किसी भी प्रकृति के लोग इसे ले सकते हैं व औषध साध्य सभी रोगीयो के लिए फ़ायदेमंद हैं।

 

कुल 21121 गिलोय की बेल लगेगी

 

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वैद्य संजय माहेश्वरी ने बताया की कुल 21121 गिलोय पूरे शहर में लगाने का संकल्प हैं जिसके एक हिस्से के रूप में 11000 गिलोय प्रत्येक रविवार को ३ चरणो में सभी वार्ड में व शेष 10121 गिलोय एक साथ सघन वृक्षारोपण के रूप में विभिन्न स्थानो पर लगाई जाएगी।

 

वैद्य संजय माहेश्वरी ने कहा कि जिस तरह योग व काढ़ा वितरण  में उदयपुर ने पुरे भारत में एक मिसाल क़ायम करी हैं उसी तरह गिलोय के माध्यम से औषधीय वृक्षारोपण में उदयपुर एक मिसाल पेश करेगा ।

 

इस मीटिंग के दौरान आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक वैद्य बाबू लाल जैन ने बताया की गिलोय को आयुर्वेद में अमृता कहा हैं व इसे माता का दर्जा दिया हैं यह मनुष्यों की उसी प्रकार से रक्षा करती हैं जिस प्रकार एक माता अपने बच्चे का लालन पालन करती हैं, 

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक वैद्य पुष्कर लाल चोबिसा ने बताया की गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधि हैं जो नीम गिलोय अथवा अमृता अथवा गुड़ूची के नाम से प्रसिद्ध हैं व आयुर्वेद में कई रोगो के उपचार हेतु व स्वास्थ्यवर्धन की दृष्टि से रसायन के रूप में इसका उपयोग किया जाता हैं।

पतंजलि योग समिति  के महेश जेठा ने सभी योगियों को आगामी अंतर्राष्ट्रिय योग दिवस हेतु कमर कसने का आह्वान किया ।

 

सो प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक ,उपनिदेशक , हिरन नगरी थाना प्रभारी डॉक्टर हनवंत सिंह ,प्रभारी अधिकारी वैद्य शोभा लाल औदिच्य ने उपस्थित सभी महानुभावों व उनके परिवार वाली को राष्ट्रहित में  सो प्रतिशत मतदान करने व करवाने की शपथ दिलाई।

 

इन योगिजनो का हुआ सम्मान 

सम्मान समारोह के       संयोजक वैद्य शोभा लाल औदिच्य ने बताया की चतुर्थ विश्व योग दिवस २१.६.२०१८ पर उदयपुर जिले के योग योद्धा जिन्होंने तहसील/ब्लॉक/ग्रामीण में सेवाएं दी है नाम व जहाँ सेवा दी हैं जगह का नाम क्रमश:हैं- १. श्रीमती डॉ शैल गुप्ता बड़गांव पंचायत भवन २.श्रीमती कविता व्यास बड़गांव सीएचसी ३ सुश्री आरती धाकड़ बड़गांव  सीएचसी ४.श्रीमती हेमलता सियाल सलूंबर ५. श्रीमती जयश्री दतवानी सलूंबर ६.श्रीमती ललिता यदुवंशी भींडर ७.श्रीमती पूनम माली वल्लभनगर ८.श्रीमती कोमल माली वल्लभनगर ९.श्रीमती सरला गुप्ता सायरा १० श्री राजकुमार की गुप्ता सायरा ११.श्रीमती राजकुमारी  पालीवाल खेरवाड़ा १२. श्री नरेश पालीवाल खेरवाड़ा १३.सुश्री शिवानी शक्तावत लसाडिया १४. श्री शक्ति सिंह शक्तावत लसाडिया १५. श्री हुक्म सिंह शक्तावत झाड़ोल(फ) १६.श्री प्रताप जैन झल्लारा १७.श्री कन्हैया लाल लोहार कुराबड़ १८ श्री जमाना शंकर पाराशर सराड़ा १९.श्री उमेश श्रीमाली बुझड़ा २०.श्री भुरी लाल प्रजापत गोगुंदा २१.श्री जमना लाल लोहार कोटड़ा २२.श्री शंकर लाल मीणा ऋषभदेव।

इन नोडल अधिकारी व योगिजनो का हुआ सम्मान

अतिरिक्तत निदेशक बाबू लाल जैन ने बताया की इस अवसर पर इन नोडल अधिकारियों भी सम्मान किया गया-शोभा लाल औदिच्य,चंद्र प्रकाश सिंह , मदन लाल जोशी ,सत्येन्द्र सिंह ,सुरेश चंद्र मेघवाल ,अशोक कुमार सोनी ,भानु कुमार जैन ,राकेश मीना ,महेंद्र आर्य ,बद्रीनारायण मीना ,ललित सिंह ,जेनेंद्र पाठक,नंदराम त्रिवेदी ,वल्लभ जोशी ,गुणवंत सिंह देवड़ा ,महेश चन्द्र,सूहास कुमार,हरिशंकर पुजारी,अजेय सोनी,अमर भंडारी,पंकज जैन ,दिलीप सामलिया आदि।

विशिष्ट सेवा सम्मान

इसके अतिरिक्तत हिरन गरी थाना अधिकारी हनवंत सिंह को राज्य सरकार द्वारा विशिष्ट सम्मान diye जाने पर उदयपुर के योगियों ने उनका सम्मान किया ।

साथ ही वैद्य संजय माहेश्वरी ,शारदा जालोरा,कीर्ति जालोरा,योगी अशोक जैन ,प्रेम जैन,संजय दीक्षित,मुकेश पाठक,कैलाश राजपुरोहित,ख़ुशबू ,प्रीति सुमेरिया आदि का भी विभिन्न सेवा कार्यों हेतु सम्मान किया गया।

 

पतंजलि योग समिति के मुकेश पाठक ने बताया की तहसील व ग्राम पंचायत स्तर तक पतंजलि के योग शिक्षकों ने नि:शुल्क अपनी सेवाए स्वयं के ख़र्च पर दी वे सभी योगिराज बहुत साधुवाद के पात्र हैं ।

अंत में पतंजलि के पूर्णकालिक योग शिक्षक योगी अशोक जैन ने सभी को धन्यवाद दिया ।

 

 

 

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के अधिकारी ,चिकित्सक ,कर्मचारी ,पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी व सदस्य व सहयोग देने वाली संस्थाओ व विभागों के सदस्य उपस्थित रहें।

अधिक जानकारी हेतु व गिलोय अभियान का हिस्सा बनने हेतु 9214598045,9414620938 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता हैं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.