मंसूरी समाज के सम्मेलन में 35 जोड़े बनेंगे हमसफर , मतदान की शपथ दिलाई

( 14251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 06:04

मंसूरी समाज के सम्मेलन में 35 जोड़े बनेंगे हमसफर , मतदान की शपथ दिलाई

कोटा । हाड़ौती मंसूरी वेलफेयर संस्थान की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 अप्रैल को डीसीएम रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में किया गया। संस्था के संस्थापक हाजी अब्दुल गनी मंसूरी व सदर मोहसिन मोहम्मद मंसूरी ने  बताया कि सम्मेलन मैं 35 जोड़ों का निकाह शहर काजी  अनवर अहमद की सरपरस्ती में हुआ  इसके बाद  समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान  करने के लिए  शपथ दिलाई गई

अखिल भारतीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फैजान अली मंसूरी दिल्ली से शिरकत की।

 शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज मेहता, सचिव नईमुद्दीन गुड्डु, पूर्व विधायक पूनम गोयल, शिवकांत नंदवाना, पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद व राजेंद्र सांखला मौजूद रहे। 

 

 सरपरस्त  हाजी मोहम्मद फारूक मंसूरी ने बताया कि सम्मेलन में जोड़ों की आमद सुबह   8 बजे से निकाह का प्रोग्राम सुबह 9 बजे से दावत ए आम शुरू हुआ। सरपरस्त पूर्व पार्षद अब्दुल लतीफ मंसूरी व सरपरस्त सलीम भाई मंसूरी ने बताया कि निकाह में शामिल होने वाली दुल्हनों को उपहार के रूप में कुरान शरीफ, जा नमाज दीवान,  फ्रीज, अलमारी, कूलर, एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, पायजेब, चांदी की बिछिया, सोने की लोंग, मिक्सी, प्रेशर कुकर, ओवन, डिनर सेट सहित 80 घरेलू आइटम दिए गए। 

 

नायब सदर इकबाल मंसूरी व जनरल सेकेट्री अनवर अली मंसूरी ने बताया कि सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व गुजरात सहित अन्य राज्यों के समाज बंधु शामिल हुए ।

 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

 

ऑल इंडिया मंसूरी समाज की ब्रांड एंबेसेडर झुंझनु निवासी समरीन मंसूरी (8) ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में संबोधित कर मंसूरी समाज समेत अन्य समाज के लोग बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाएं और उन्हें उच्च शिक्षा दिलाएं और उनमें छिपी प्रतिभा को समाज में आगे लाए। बेटियां शिक्षित होने पर वह पूरे समाज को शिक्षित करती है। ऐसे में बेटियों को बोझ नहीं समझना चाहिए। उन्होंने बताया कि बेटियों के बिना घर व समाज का उद्धार नहीं हो सकता है। मां-बेटी, भाई-बहन व पत्नी का रिश्ता निभाने के लिए बेटियां जिंदा रहनी चाहिए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.