शहर में पोलो मैच का रोमांच शुरू

( 4353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 05:04

वाटरमेट इटालियन ने केप्सटोना रॉयल्स को ५-३ से हराया

शहर में पोलो मैच का रोमांच शुरू

उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया, लेडिज सर्किल इण्डिया व चुण्डा पोलो के संयुक्त तत्वावधान में आज बुझडा स्थित चुण्डा पोलो मैदान पर वाटरमेट इटालियन व केप्सटोना रॉयल्स के बीच सद्भावना मैच आयोजित किया गया। जिसमें वाटरमेट इटालियन ने केप्सटोना रॉयल्स को चार चकर्स के बाद ५-३ से हराकर मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि आबकारी विभाग के अधिकारी सोमनाथ मिश्रा थे। 

राउण्ड टेबल पैन इण्डिया द्वारा फण्ड रेजिंग के लिये देशभर में आयोजित किया जाने वाला इस प्रकार का यह प्रथम सद्भावना पोलो मैच था। इस मैच का देखने के लिये मैदान पर करीब ४०० से अधिक दर्षक मौजूद थे।

राउण्ड टेबल इण्डिया के ऋषभ वर्डिया साढे चार-चार मिनिट के चार चकर्स हुए। जिसमें शुरूआत से ही वाटरमेट टीम केप्सटोना रॉयल्स पर हावी रही। पहले दो मिनिट के दौरान ही वाटरमेट ने दो गोल दाग कर अपने तेवर दिखा दिये थे। वाटरमेट टीम के कप्तान महाराज राघवराजसिंह शिवरती अपने घोड के साथ हर समय पर गोल पर हावी रहे। अनेक बार केप्सटोना की टीम गेंद को गोलपोस्ट में डालने में नाकाम रही।

चेयरमेन सौरभ जैन ने बताया कि इस सद्भावना मैच के आयोजन से प्राप्त राशि का उपयोग शहर एवं आस-पास के जरूरतमंद स्कूलों में बच्चों के कक्षाकक्षों का निर्माण,फर्नीचर एवं टॉयलेट निर्माण में किया जायेगा।

चेयरपर्सन जहाबिया हुसैन ने बताया कि राउण्ड टेबल पैन इण्डिया देश में प्रतिदिन एक कक्षाकक्षों का निर्माण करा बच्चों को अध्ययन के लिये प्रेरित कर रहा है। अक्षय गुलेछा ने बताया कि राजस्थान में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में उपलब्ध करायी गयी इस प्रकार की सेवाओं की बदौलत राजस्थान सरकार ने राजस्थान राउण्ड टेबल इण्डिया को १० प्रकार के भामाशाह पुरूस्कारों से नवाजा है। अंत में विजेता टीम को अतिथियों ने ट्राॅफी प्रदान  कर पुरूस्कत किया। समारोह में राउण्ड टेबल इण्डिया की विभिन्न शाखाओं के सदस्य मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.