एनसीडी शिविर में 152 मरीजों की निःशुल्क जांच

( 4498 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 04:04

एनसीडी शिविर में 152 मरीजों की निःशुल्क जांच

कोटा  । सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तवर के निर्देष पर एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिला एनसीडी प्रकोष्ठ कोटा एवं जेसीआई कोटा चंबल के संयुक्त तत्वाधान में बैसाखी पर्व के अवसर पर निशुल्क गैर संचारी रोग जांच शिविर का आयोजन गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब बड़गांव कोटा में किया गया जिसमें 152 मरीजों की निशुल्क स्क्रीनिंग कर उन्हे परामर्ष दिया गया। इसमें हाईपरटेंषन के 34 व डाईबिटिज के 21 मरीज भी शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ तंवर ने षिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। षिविर में डॉ प्रियंका जांगिड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक एनसीडी, भुवनेश्वर नागर पीपीएम  कोऑर्डिनेटर, जीएनएम हयात अली, जीएनएम पंकज अकोदिया, लैब टेक्नीशियन अमित खींची, लैब टेक्नीशियन रियाजुद्दीन, लैब टेक्नीशियन प्रवेश कुमार, लैब टेक्नीशियन सोहनलाल मालव, काउंसलर प्रियंका विजयवर्गीय, एएनएम विद्या सिंह, एएनएम नीतू जैन ने अपनी सेवाएं दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.