सीएमएचओ ने किया दादाबाडी सीएचसी का निरीक्षण

( 7973 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 19 03:04

खामियां दूर करने के दिए निर्देश

सीएमएचओ ने किया दादाबाडी सीएचसी का निरीक्षण

कोटा । सीएमएचओ डॉ भपेन्द्र सिंह तंवर ने रविवार को दादाबाडी सीएचसी का निरीक्षण किया व सीएचसी में आयोजित आरएमआरएस बैठक की अध्यक्षता भी की। उन्होने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिए। उन्होने अस्पताल के लेबर रूम, महिला एवं पूरूष वार्ड, पोस्ट नेटल वार्ड, एनबीएसयू, ऑपरेशन थियेटर, दवा वितरण केंद्र, आईएलआर रूम आदि को चेक किया। अस्पताल में सीम के कारण कई जगहों पर छत का प्लास्टर एवं फर्श उखडा हुआ था तथा टाइल्स टूटी हुई थी जिसकी मरम्मत कार्य के लिए इस्टीमेट बनाकर एनआरएचएम अधीशासी अभियन्ता को भिजवाने का प्रस्ताव आरएमआरएस के मिटिंग में लिया गया। तथा अस्पताल की पूताई करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में वॉश बेसिन सिरेमिक की जगह स्टील का लगा हुआ मिला जिसे बदलकर दूसरा लगाने के निर्देश दिए साथ ही एक्स्टा लेबर टेबल को वहां से हटाकर अन्य जगह रखने के निर्देश दिए। इस दौरान वहां आयोजित आरएमआरएस की बैठक में अस्पताल प्रभारी डॉ राजेन्द्र शर्मा ने सीएमएचओ को अवगत करवाया कि ३० बैड की दादाबाडी सीएचसी में अभी पांच स्पेशलिस्ट डॉक्टर मेडिकल, गायनी, सर्जरी व पिडियाटिक्स के पद स्थापित है जो कि अस्पताल के मरीज भार को देखते हुए कम है। इसलिए उन्होने चार अतिरिक्त चिकित्सक और लगाने की मांग की इसके लिए प्रस्ताव जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनुमोदित करवाने पर भी चर्चा हुई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.