’एक घंटा जम के हंसे मेडिकल स्टूडेंट्स‘

( 8351 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 19 07:04

’एक घंटा जम के हंसे मेडिकल स्टूडेंट्स‘

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में साप्ताहिक वार्शिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ के अंतर्गत बहुचर्चित स्टैंडअप कॉमेडियन निशांत तंवर ने हंसा-हंसाकर लोटपोट किया। मेडिकल प्रोफेशन के बारे में चुटकियां लेते हुए बहुत हंसाया जिससे सभागार का माहौल मजेदार हो गया। पहली बार उदयपुर पधारें निशांत ने अपने मजाकिया अंदाज से मेडिकल स्टूडेंट्स को मस्त और खुश तथा तनाव मुक्त रहने का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर साहित्यिक कार्यक्रमों के चौथे दिन गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके निर्णायक डॉ पंकज सक्सेना, डॉ ललिता जींगर एवं डॉ आशुतोष सोनी थे। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने मोहे रंग दो लाल, मैं तेनु समझावा की, मौला मेरे, घर याद आता है मुझे, ऐ दिल है मुश्किल, अभी मुझमें कहीं, मितवा, फिर मोहब्बत, मेरी सखी मंगल गाओ जैसे सुरमयी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का माहौल संगीतमय कर दिया। एकल प्रतियोगिता में सौम्या महर्शि प्रथम, आदित्य पुरोहित द्वितीय व हिमांशु वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं युगल प्रतियोगिता में तेजस्विता वर्मा व तुष्टिका व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मध्य में विद्यार्थियों ने नाटक, शायरी व चुटकुले सुना सभी दर्शकों को लोट-पोट किया। अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.