नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 11235 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 19 04:04

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ मण्डल के लखनऊ-रायबरेली रेलखण्ड के स्टेशनों पर नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा हैः-

मार्ग परिवर्तन (संचालन दिनांक प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या १४८६५, वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक १८.०४.१९ को परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-फैजाबाद-लखनऊ होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या १४८६६, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक १७.०४.१९ को परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या १४८६३, वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक १९.०४.१९, २१.०४.१९,
२३.०४.१९ को परिवर्तित मार्ग वाया जफराबाद-फैजाबाद-लखनऊ होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या १४८६४, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक १६.०४.१९, १९.०४.१९,
२१.०४.१९ को परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर संचालित होगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.