६४ वां रेल सप्ताह समारोह मनाया

( 12150 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 19 04:04

उत्कृष्ट कार्य करने वाले १३० अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

६४ वां रेल सप्ताह समारोह मनाया

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आज अरावली सभा गृह, गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में ६४ वां रेल सप्ताह समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजेश तिवारी ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्डें प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद राशि, प्रमाण पत्र, तथा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन संफ अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार समारोह में कुल ३३ शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को ०७, जोधपुर मण्डल को ०८, बीकानेर मंडल को ०४ एवं जयपुर मंडल को ०७ शील्ड प्रदान की गई। बीकानेर-जयपुर मण्डल को ०२, बीकानेर-जोधपुर मण्डल को ०२, अजमेर-जयपुर मण्डल को ०२ शील्ड तथा जोधपुर-अजमेर मण्डल को ०१ शील्ड संयुक्त रूप से ६-६ माह के लिए दी गई। इस वर्ष जोधपुर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड दे कर सम्मानित किया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर १३० रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त ०९ सामूहिक पुरस्कार एवं ०१ विशेष समूह पुरस्कार सम्पूर्ण महिला स्टेशन, गांधीनगर जयपुर पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को प्रदान किये गये।

श्री राजेश तिवारी, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने समारोह के दौरान उपस्थित रेलकर्मिय व उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए ने जोन की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय रेल में अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी।

इस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के सांस्कृतिक दल ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभाष कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिन्नदन किया ।

महाप्रबन्धक महोदय द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता शील्डें

महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्डः जोधपुर मण्डल

 

जोधपुर मण्डल

वाणिज्य - सर्वश्रेष्ठ टिकट चैकिंग कार्य शील्ड

इंजीनियरिंग-वक्र्स एण्ड ब्रिज शील्’ड

इंजीनियरिंग-सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड

यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ कार्यशाला शील्ड

यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ रेक अनुरक्षण शील्ड (गाडी संख्या १२४६१/६२)

परिचालन-सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड

कार्मिक शील्ड

भण्डार-सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड

 

संयुक्त*रूप से मण्डलों दी गई शील्ड

(प्रथम मण्डल प्रथम छः माह एवं द्वितीय मण्डल अन्तिम छः माह)

१. वाणिज्य - सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड (बीकानेर, जयपुर)

२. लेखा सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड (बीकानेर, जोधपुर)

३. बिजली-सर्वश्रेष्ठ रनिंग*रूम कप- (जयपुर-फुलेरा, बीकानेर-चूरू)

४. राजभाषा शील्ड (जयपुर, अजमेर)

५. सरंक्षा शील्ड (जोधपुर, बीकानेर)

६. दूरसंचार शील्ड (अजमेर, जोधपुर)

७. सूचना प्रौद्योगिकी शील्ड (जयपुर, अजमेर)

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.