ड्राॅप-आउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोडने का अभियान

( 3535 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Apr, 19 09:04

विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

ड्राॅप-आउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोडने का अभियान

प्रतापगढ |    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव- अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी आदेशों की पालना में तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में दिनांक १०.०४.२०१९ को पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स की मिटींग आयोजित की गई और इस मिटींग का उद्धेश्य पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स के द्वारा पूर्ण लगन व निष्ठा से भाग लेते हुए अधिकाधिक ड्राॅप-आउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः शिक्षा से जोडना है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की इस अनूठी पहल के संबंध में बताते हुए ए०डी०जे० लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बताया कि ११ अप्रेल २०१९ से २० अप्रेल २०१९ तक उक्त अभियान चलाया जायेगा तथा पिछले दो वर्षों के दौरान पढाई बीच में छोड देने वाले स्कूली बच्चों को चिन्हित कर यह अभियान "Bring Drop-out, Back to School" चलाया जायेगा और चिन्हित बालकों को पुनः शिक्षा से जोडा जायेगा। पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स अपने क्षेत्र के स्कूलों तथा बताये गये स्कूलों का सर्वे करेंगे, अपने क्षेत्र में कोई भी बालक ड्राॅप-आउट है तो इसकी रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को करेंगे। इस संबंध में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का वॉट्सअप ग्रप बनाया जाकर हेल्प लाईन शुरू की गई है। मिटींग में जिला शिक्षा अधिकारी के जरिये सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य से भी यह आव्हान किया है कि वे इस कार्य में पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स का सहयोग करेंगे तथा ड्राॅप-आउट बच्चों के संबंध में सूचना व आवश्यक दस्तावेजात पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को उपलब्ध करावेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.