’वेसेलियस में दिलचस्प प्रतियोगिताओं ने मोहा‘

( 10262 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Apr, 19 04:04

’वेसेलियस में दिलचस्प प्रतियोगिताओं ने मोहा‘

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में साप्ताहिक वार्षिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ के अंतर्गत साहित्यिक कार्यक्रमों के तीसरे दिन ’एक मिनट चैलेंज, क्रिएटिव राइटिंग, फन क्विज एवं सेल्फी हंट‘ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

पहली प्रतियोगिता एक मिनट चैलेंज आयोजित हुई जिसमें डॉ चारु, डॉ हिना एवं डॉ ब्रिजेश निर्णायक थे। इस प्रतियोगिता में २०१७ बैच की रिद्धि तंवर (स्ट्रो से चने को दूसरी प्लैट में रखना चैलेंज) एवं २०१८ बैच के चिन्मय (टब से स्पंज में पानी लेकर ग्लासों को भरना) ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरी प्रतियोगिता क्रिएटिव राइटिंग की थी जिसके निर्णायक डॉ संगीता, डॉ लीपा मोहंती एवं डॉ ब्रिजेश थे जिसमें कुल १५ लोगों ने भाग लिया था। इसमें प्रतिभागियों को अंग्रेजी व हिंदी में एक लाइन दी गई थी जिसके अनुरुप अपने लिखने के हुनर को बयां करते हुए उन्ह एक कहानी प्रस्तुत करनी थी। अंत में विद्यार्थियों के लिए फन क्विज एवं सेल्फी हंट का आयोजन हुआ जिसमें १५०० रुपये के कैश प्राइज प्रदान किए गए। इसमें बच्चों को कॉलेज के विभिन्न स्थानों से जुडी पहेली को सॉल्व कर उस जगह पर सेल्फी लेकर निर्णायकों को भेजनी थी। इस प्रतियोगिता में ३० टीमों ने भाग लिया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.