’वार्षिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित‘

( 8302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 19 04:04

’वार्षिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित‘

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में साप्ताहिक वार्षिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ के अंतर्गत साहित्यिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन ’बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ओपन माइक, पेंटिंग एवं दम शराज‘ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

पहली प्रतियोगिता पेंटिंग की थी जिसके अंतर्गत फेस पेंटिंग, पैबल पेंटिंग, पोस्टर पेंटिंग एवं पॉट पेंटिंग आयोजित हुई जिसमें डॉ नूतन बेदी, डॉ अंजना वर्मा एवं डॉ रिटा सक्सेना निर्णायक थे। पोस्टर पेंटिंग में ध्रीति चुघ, पैबल पेंटिंग में सार्थिका, फेस पेंटिंग में कनिका एवं पॉट पेंटिंग में हर्षिता प्रथम रही। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ जितेंद्र कुमार मीना, डॉ सुनीता एवं डॉ सुमन परिहार थे जिसमें गीतिका एवं चेतन ने पहला स्थान प्राप्त किया। ओपन माइक प्रतियोगिता में मानसी ने बाजी मारी जिसके निर्णायक डॉ जितेंद्र कुमार मीना थे। अंत में दम शराज का आयोजन हुआ जिसमें ११ टीमों ने हिस्सा लिया जिन्होंने बॉलीवुड व हॉलीवुड की कई मनोरंजक फिल्मों का इशारों से मंचन कर कार्यक्रम के माहौल को मजेदार बना दिया। इस वार्षिकोत्सव में साहित्यिक कार्यक्रम के अलावा खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.