सर्व,धर्म सामूहिक विवाह ३० जून को, जिला कलेक्टर को दिया निमंत्रण

( 13821 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Apr, 19 04:04

सर्व,धर्म सामूहिक विवाह ३० जून को, जिला कलेक्टर को दिया निमंत्रण

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी ३० जून को शहर में सर्व,धर्म,सामूहिक विवाह आयोजित किया जायेगा।

सोसायटी के सदर के डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी के पदाधिकारिय ने जिला कलेक्टर श्रीमती आनन्दी से मिलकर उन्हें आगामी ३० जन का अयोजित होने वाले सर्व,धर्म समाूहिक विवाह का निमत्रंण पत्रिका सौंपी ओर उन्होंने आने का पूरा वादा किया। उन्होंने जिला कलेक्टर को बताया कि सोसायटी अपने कार्यो कार्यक्रमों के साथ लोकतंत्र के निर्माण में सभी को वोट डालने के लिये प्रेरित करती है,साथ ही शहर शहर,गांव गांव में सामूहिक शादी सम्मलेन के प्रचार के साथ वोट डालने के लिए जागरूक करती हैं।

डॉ. अगवानी ने बताया कि ८ अप्रैल को दरखानवाडी मस्जिद में कुरान ख्वानी आयोजित की जायेगी। गुम्बज अखदर ,मीनार और पूरी मस्जिद में कालीन वाली जानमाज बिछाई जायेगी, जिसमें उदयपुर के सभी मस्जिदों के इमाम ,मोलाना,आलिम हाफिज शरीक होंगे। इस अवसर पर ख्वातीनों की मिलाद शरीफ भी आयोजित की जायेग।

जिलाधीष से मुलाकात के दौरान मुश्तफा रजा ,अकरम मिर्जा बेग,शमीम बानो,यास्मीन बानो,अफ्नान बानो भी मौजूद थे। सामूहिक शादी सम्मलेन की तैयारी पूरी की जा चुकी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.