इनरव्हील ने ६ ठें राजकीय विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल

( 12243 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 19 06:04

इनरव्हील ने ६ ठें राजकीय विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने देवाली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित कर वहंा जरूरत की सभी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी।

क्लब अध्यक्ष आषा कुणावत ने बताया कि इस सत्र का यह ६ ठां हैप्पी स्कूल था, जिसमें प्रथक रूप से गर्ल्स बाथरूम,नये दरवाजे, १० बेंच, १० पानी की टंकी,बच्चों के लिये षूज, स्कूल ड्रेस, दरियंा, फुटबॉल, वेंडिंग मशीन,लाईब्रेरी के लिये १०० पुसतकें,ऑफिस के लिये १० चेयर, ३ बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

इस अवसर पर बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार के गेम्स आयोजित कर विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर कांता जोधावत, रेखा कुमार, चंद्र कोठारी, ललिता मेहता, स्कूल टीचर वीना सहित अनेक अध्यापिकाएं व सदस्याएं मौजूद थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.