सेवा मनीषियों का स्नेह सम्मेलन

( 4178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 19 04:04

चैत्र नवरात्रि में ५०१ दिव्यांग कन्याओं के निशुल्क ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन

सेवा मनीषियों का स्नेह सम्मेलन

उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को सेवा महातीर्थ,बडी में संस्थान सहयोगियों का स्नेह सम्मेलन संपन्न हुआ।जिसम गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और नेपाल के ३०० से अधिक सहयोगी उपस्थित थे। पद्मश्री संस्थान संस्थापक कैलाश मानव के सानिध्य में ५०१ दिव्यांग कन्याओं के निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन किया गया। संस्थान के सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए मानव ने कहा कि दिव्यांगजन की निःशुल्क चिकित्सा के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरु किए गए विभिन्न रोजगारोन्मुख प्रशिक्षणों के माध्यम से जहां बडी संख्या में दिव्यांग रोजगार से जुडे हैं, वहीं १३०० से अधिक दिव्यांग व निर्धन जोडों के निःशुल्क विवाह करवाएं गए हैं।

उन्होंने संस्थान द्वारा देश-विदेश में दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ -पैर लगाने व सहायक उपकरण वितरण के लिए  आयोजित सेवा शिविरों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेवा और परोपकार तभी हो सकते है जब व्यक्ति में संवेदना और भावना हो। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान विभिन्न प्रांतों की ५०१ पूर्व पोलियोग्रस्त बालिकाओ के निषुल्क ऑपरेषन किए जाकर उनका अश्टमी को देवी स्वरुप पूजन किया जाएगा। सम्मेलन में विषिश्ट अतिथि हरपाल अग्रवाल, चरणजीत कालरा, गुडगांव, बृजबाला, कुसुम गुप्ता, नई दिल्ली, नलिनी बेन, जामनगर, नंद किशोर बत्रा, जयपुर थे। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा कार्यो के लिए सेवा मनीषियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन महिम जैन ने व धन्यवाद ज्ञापन दल्लाराम पटेल व रोहित तिवारी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.