विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन’

( 9770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 19 07:04

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन’

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एवं सोशल मेडिसिन’ के नेतृत्व में ‘‘रा६ट्रव्यापी विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ पर क्विज प्रतियोगिता एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। 189 स्टूडेंट्स ने पहले राउंड में भाग लिया जिसमें चार टीमें फाइनल राउंड के लिए चयनित हुई। ध्रीति, आशृति एवं हिमांशी की टीम क्विज प्रतियोगिता की विजयी रही। वहीं दूसरी प्रतियोगिता मॉडल मेकिंग की थी जिसमें चौथे सेमेस्टर के रोहित, पु६पराज, रिद्धि, रुकैया, प्रणति एवं रवीना ने बाजी मारी। ‘इम्यूनाइजेशन अपडेट्स’ पर डब्ल्यूएचओ के कंसलटेंट अक्षय व्यास द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ एफएस मेहता-डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज, मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ डीएम माथुर, बाल एवं शशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र सरीन एवं कम्यूनिटी मेडिसिन के डॉ मुकुल दिक्षित तथा सारी फैकल्टी उपस्थित थी।

इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में रविवार, 7 अप्रैल को भट्ट जी की बाडी स्थित गीतांजली सिटी सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परामशर् शविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। शविर में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, बाल एवं शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र् रोग, अस्थि रोग एवं दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्शदिया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.