कम की जाएगी पीएसयू की संख्या

( 4729 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Apr, 19 08:04

कम की जाएगी पीएसयू की  संख्या

सरकारी स्वामित्व वाले 19 उपक्रमों को रणनीतिक विनिवेश के तहत बंद करने के बाद अब लोक उपक्रम विभाग (डीपीई) आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं रह गई कंपनियों की संख्या को कम करने पर ध्यान देगा।लोक उपक्रक विभाग की सचिव सीमा बहुगुणा ने कहा कि सरकार ने मुकदमों की संख्या में कमी लाने के लिए केंद्रीय लोक उपक्रम (सीपीएसई) के विवाद निवारण तंत्र को नए सिरे से गठित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम रणनीतिक विनिवेश पर ध्यान देते हैं, इसके तहत, अब तक 19 सीपीएसई को बंद किए जा चुके हैं। हम अव्यावहारिक कंपनियों को बंद करने पर जोर दे रहे हैं।’भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए बहुगुणा ने कहा कि सीपीएसई के लिए आवश्यक है कि वे अपने आप को नए सिरे से उभारें एवं त्वरित निर्णय प्रक्रिया के जरिए खुद को प्रतिस्पर्धी बनाएं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.