उदयपुर के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने मनाया एडवेंचर कैम्प

( 9005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Apr, 19 04:04

उदयपुर के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने मनाया एडवेंचर कैम्प

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यालय प्रांगण में साहसिक षिविर (एडवेन्चर कैंप) का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के कक्षा प्रेप से कक्षा ३ तक के लगभग १४० छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विद्यालय के ४० षिक्षकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस षिविर का आयोजन दिल्ली से आए दस प्रषिक्षित सलाहकारों के सानिध्य में किया गया। इस कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियाँ-फ्लाइंग फॉक्स, बंजी जीपिंग, डबल ट्रबल ब्रीज, स्पाइडर वेब, नेट क्रोसिंग, कमाण्डो ब्रीज इत्यादि के साथ अन्य कई मनोरंजनात्मक खेलों का लुप्त उठाया। इस प्रकार के खेलों से बच्चों का षारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास होता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रो.वाईस चैयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती षालीनी सिंह ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.