तीन दिवसीय का स्पीच क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन

( 7544 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Apr, 19 05:04

तीन दिवसीय का स्पीच क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन

जेसीआई जोन 5 के तीन दिवसीय स्पीच क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन आज से चित्तौरगढ़ में जेसीआई  चित्तौड़ चेतक द्वारा किया जायेगा | इस कार्यशाला में जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति की और से 7 सदस्य रूचि मंधन,मयूरी वर्मा,बसंत बूब,मनीष वैष्णव , भवय डूडी ,राहुल बलानी,प्रमोद सोनी भाग लेंगे | इस कार्यशाला में ये अपने पब्लिक स्पीकिंग के दर को दूर करने से साथ जेसीआई नेशनल ट्रेनर बनने के सफर की सुरवात करेंगे | इस कार्यशाला की अध्यक्ष्ता जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति के पूर्व अध्यक्ष जेसी जितेश अडवाणी करेंगे | इस कार्यशाला के मुखय प्रशिक्षक लुधियाना से नेशनल ट्रेनर जेसी राघव कपिला तथा सह प्रशिक्षक कोटा से नेशनल ट्रेनर लोकेश माहेश्वरी एवं जोन ट्रेनर चेतना जैन है |जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति के सचिव रवि सेन ने बताया के  अपने सदस्यो की बेहतर त्यारी  के लिए  गत रविवार जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति द्वारा एक दिवसीय इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाल का आयोजन  श्री धन्वंतरि इंटरनेशनल के हॉल में किया गया | इस कार्यशाल  में जोधपुर से  जोन ट्रेनर जेसी निशांत सिंह सोलंकी एवं जेसी अक्षय नैर ने सदस्यो को अपने स्टेज फियर को दूर कर करने की कला  सिखाई | अध्या के संरक्षक एवं नेशनल ट्रेनर जेसी सुशिल चौधरी ने भी सदस्यो को एक स्पेशल सेशन के दौरान अच्छी स्पीच कैसे त्यार करनी चाहिए सिखाया| आध्या के अध्यक्ष अक्षय कौशिक ने सभी सदस्यो को उज्जवल भविष्य सुभकामनाये दी |

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.