प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

( 5226 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Apr, 19 05:04

 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

मजदूर  3000  रुपए की पेंशन योजना का लाभ उठा ले यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 15000  से कम वेतन पाने वाले गैर सरकारी असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले कारीगर कमठा मजदूर हाथ ठेला  वाले धोबी ,बोझ ढोने वाले मजदुर घरेलू श्रमिक झाड़ू पोछा करने वाले खेतिहर मजदुर चाय बेचने वाले, पान की दुकान वाले ,समाचार पत्र वितरित करने वाले हॉकर,  बीडी मजदूर ,हेंडीक्राफ्ट के मजदूर, बुनकर तथा मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले कामगार, ऑटो रिक्शा चालक, टेक्सी चालक,  ट्रक चालक ,जेसीबी चालक ,हलवाई  गोली बिस्कुट वितरित करने वाले घरेलू कशीदाकारी का काम करने वाले दर्जी का काम करने वाले सुथार का काम करने वाले बिजली की फिटिंग करने वाले मोची का काम करने वाले लकड़ी चीरने वाले वे सभी मजदूर बैंड बजाने वाले हाथ से चलाने वाले जूस निकालने वाले तथा हमाली का काम करने वाले बोरी वजन उठाने वाले किराणों की दुकानों पर पर काम करने वाले चौकीदार का काम करने वाले ऐसे में सभी मजदूर जिनकी इनकम 1  महीने में 15000 से कम आय  है वह सभी मजदूर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का रजिस्ट्रेशन कराकर 60 साल की उम्र के बाद प्रत्येक महीने में 3000 रूपये  की पेंशन हर महीने प्राप्त कर सकते हैं मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि यह देश में एक ऐसी योजना है जिसकी वजह से मजदूर वर्ग का बुढ़ापा सामाजिक सुरक्षा में आ जाएगा उस बुजुर्ग को कभी भी अपने परिजनों के सामने हाथ फैलाकर गिडगिडाने  की जरूरत नही होगी ऐसी योजना है जिसकी वजह से सभी मजदूर कारीगर 18 साल से लगाकर40 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकते हैं 18 साल वाले को मात्र 55 रूपये मासिक देना होगा और 40 साल वाले को 200 रूपये  प्रति माह बैंक में जमा करना होगा यह सभी मजदूर इसका लाभ उठा सकते हैं घरेलू मजदूर नरेगा के मजदूर तथा पाइप लाइन का काम करने वाले लोग बिजली के खंबे खड़े करने वाले लोग कबाड़ी का काम करने वाले लोग तथा हाथ ठेला चलाने वाले लोग स्ट्रीट वेंडर सभी लोग इस योजना के तहत जब तक जिएंगे 60 साल से ऊपर तब तक सरकार 3000 प्रतिमा पेंशन के रूप में देगी जिससे बुढ़ापा  आशाएं और लाचार नहीं होगा मजदूरी नेता ने 15000 रूपये  से कम आने वाले सभी कारीगर मजदूरों सभी से आह्वान  किया कि आप कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर से संपर्क कर 3000 रूपये  की पेंशन प्राप्त करे अपने साथ आधार कार्ड, बैंक डायरीव अपना फोन साथ लावे 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.