शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए भारत बंद कार्यक्रम

( 2424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Apr, 19 04:04

शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए भारत बंद  कार्यक्रम

शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए भारत बंद  कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि अंबेडकर सर्किल बाड़मेर में सैकड़ो दलित संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर 1 वर्ष पूर्व भारत बंद 2 अप्रैल को शहीद हुए तेरह  वीर दलित शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को फूल मालाएं पहनाकर तथा  पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर भारत बंद कार्यक्रम में शहीद हुए तेरह  वीर दलित  शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर भारत बंद  कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने कहा की  20 मार्च 2018को देश के सुप्रीम कोर्ट ने अनु जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम में बदलाव कर कमजोर कर दिया था जिससे  अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए थे इससे चिंतित संपूर्ण भारत के दलित समाज के लोगों ने दलित संगठनों के लोगों ने 2 अप्रैल भारत बंद करके सरकार को एससी एसटी कानून को मजबूत करने की मांग की थी दलित समाज की एकता को देख कर और संपूर्ण भारत में दलितों की नाराजगी को ध्यान में रखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससी एसटी एक्ट को मजबूत किया इसलिए वीर सपूतों की शहादत बेकार नहीं गई इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा शिव के पूर्व प्रधान दलित नेता उदाराम मेघवाल ने कहा कि दलितों की एकता हमेशा बरकरार रहनी चाहिए ताकि हमारे को अन्याय का सामना नहीं करना पड़े इस अवसर पर श्रवण  कुमार चंदेल जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस बाड़मेर में संगठन में ही शक्ति का आह्वान किया अंबेडकर जयंती समारोह समिति बाड़मेर के संयोजक  उमाशंकर फुलवरिया ने कहा की  2 अप्रैल भारत बंद ऐतिहासिक कार्यक्रम है इस समय समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता भीम आर्मी के कार्यकर्ता दलित संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे RLP के नेता उमेदा राम चौधरी ,एडवोकेट  अमित कुमार धन्दे ,एडवोकेट छगनलाल मंसुरिया , एडवोकेट भवानी चौमिया, एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल,सवाई राम बृजवाल ,गोपालदास वाल्मीकी ,जेठा राम वाल्मीकी ,रामदास सांगेला ,किशोर वाल्मीकि,श्रवण बडेरा ,हीरालाल खोरवाल ,किशोर खोरवाल,पंकज सहित सैकड़ों मौजूद रहे 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.