एसिड सर्वाईवर महिला को दी सहायता

( 4303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 19 06:04

एसिड सर्वाईवर महिला को दी सहायता

उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल १२५ ने आज एक कार्यक्रम में एसिड सर्वाईवर आशा देवी को नगद सहायता प्रदान कर ईलाज में उसकी सहायता की।

सर्किल की चेयरपर्सन शबनम तोबवाला ने बताया कि आशा देवी के घर से बाहर निकलने में परेशानी थी और उसके पति को भी जान का जोखिम थी,ऐसे में सर्किल ने उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी आर्थिक परेशानियों को कम करने का प्रयास किया है।

   इस अवसर पर आशा देवी ने कहा कि मैनें गर्व के साथ काम करके अपने आत्मविश्वास को पुनः प्राप्त किया और कहा कि मैं विक्टिम नहीं हूं, मैं एक पीडत हूं। जिस आदमी ने मुझ पर हमला किया, मैं उसका चेहरा ढँक दूंगी,मेरा नहीं। उसने मेरे चेहरे पर एसिड फेंका है मेरे सपनों पर नहीं।

शबनम तोबवाला ने बताया कि इस वर्ष में अब तक उदयपुर लेकसिटी लेडीज सर्कल १२५ टीम द्वारा १६ से अधिक परियोजनाओं को मार्च महीने में पूरा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.