सीटीएई में ‘टेक फेस्ट २०१९ का आगाज

( 11865 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 19 04:04

सीटीएई में ‘टेक फेस्ट २०१९ का आगाज

उदयपुर | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय में २ अप्रेल २०१९ से ४  अप्रेल २०१९ तक तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ’टेक फेस्ट २०१९ ‘ का आयोजन किया जायेगा। टेक फेस्ट २०१९ म होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. अजय कुमार षमार्  ने बताया कि हर बार की तरह अभियांत्रिकी विद्यार्थियों के टेक फेस्ट में दी जाने वाली विभिन्न प्रस्तुतियों की प्रविश्टियों का पंजीकरण किया जायेगा। छात्रों के तकनीकी कौशल को दर्शाने हेतु रोबोरेस की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा।

टेक फेस्ट २०१९ के सफल आयोजन हेतु ६ कमेटियों का गठन किया गया है। २ से ४ अप्रेल २०१९ तक की सभी प्रतियोगिताएं एवं ऑडिशन सीटीएई में होंगे । प्रोफेसर त्रिलोक गुप्ता, सलाहकार सीएलएसयू एवं सहायक अधिश्ठाता छात्र कल्याण ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक २ अप्रेल को एकल गायन, समूह गायन, हिन्दी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद, आशुभाशण्ा, पोस्टर मेकिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के ऑडिशन लिए जायेंगे। दिनांक ३ अप्रेल को एकल नृत्य, समूह नृत्य, फेशन शा,े काउन्टर स्ट्राइक, रोबोरेस, काव्य पाठ, ट्रेजर हंट, ब्रिज मेकिंग, मुख चित्रण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। ४ अप्रेल को मुवी मेनिया वेब फ्रीक, डेयर टू विन, आई + + आदि का आयोजन किया जायेगा।

सीएलएसयू के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिताओं को लेकर सभी छात्र अत्यधिक उत्साहित है और कुशलता पूर्वक अपने तकनीकी एवं सांस्कृतिक कला कौशल को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए हैं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.