पेसिफिक विश्व विद्यालय के टग ऑफ वॉर (रस्सा कस्सी) प्रतियोगिता आयोजित

( 11139 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 19 06:03

 पेसिफिक विश्व विद्यालय के टग ऑफ वॉर (रस्सा कस्सी) प्रतियोगिता आयोजित

राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेषन तत्वावधान में पेसिफिक विष्व विद्यालय के टग ऑफ वॉर (रस्सा कस्सी) प्रतियोगिता आयोजित की गई।

पेसिफिक षारीरिक षिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन फेकल्टी आफॅ मेनेजमेन्ट स्टडीज की डीन प्रोफेसर महिमा बिरला व बी एड कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. खेल षंकर व्यास ने दीप प्रज्जवलित कर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि पी जी डीन डॉ. हेमन्त कोठारी थे।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव जितेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रतियोगिता में विष्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के पुरूश वर्ग में १० कॉलेज ने व महिला में ०५ कॉलेज के लगभग १५० छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक चन्द्रेष सोनी, बी क चौधरी, सीमा गुर्जर, दिलीप सिंह, अभिनव षर्मा, सुरेन्द्र जाजोट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमन्त पण्डया ने किया। प्रतियोगिता में विजेता - उपविजेता खिलाडियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.