’गीतांजली नर्सिंग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन‘

( 8204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 19 03:03

’गीतांजली नर्सिंग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन‘

गुरुवार|  गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग, उदयपुर द्वारा ’ट्रासफॉर्मिंग नर्सिंग भविश्य ः चुनौतियां, नवाचार एवं नर्सिंग मे प्रबंधन‘ विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गीतांजली सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीतांजली मेडीकल कॉलेज एचं हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीम तम्बोली एवं विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार गीतांजली यूनिवर्सिटी भुपेन्द्र मण्डलिया, डीन गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग डॉ जयालक्ष्मी एलएस, प्रिंसिपल गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ योगेष्वर पुरी गोस्वामी, प्रिंसिपल गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिग गजेन्द्र जैन, एकेडमिक ऑफिसर गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग कुलदीप पाटीदार द्वारा दीप प्रजवल्लन से हुआ।

कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ जयालक्ष्मी एलएस ने नर्सिंग में चुनौतियों एवं नवाचार पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता में सुधार करने के लिए आगामी नई तकनीकें एवं टेक्नोलोजी को अपनाने से रोगी की देखभाल में काफी सुधार आएगा। साथ ही कार्य भार भी कम होगा जिससे एक नर्सिंग स्टाफ पर दो रोगियों की देखभाल की ही जिम्मेदारी होगी।

मुख्य अतिथि सीईओ गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल प्रतीम तम्बोली ने कहा कि ’हर कर्मचारी का आत्म प्रबंधन आवश्यक है। इससे उपलब्ध संसाधनों में ही हम रोगियों की बेहतर देखभाल कर सकते है। इससे रोगी के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।‘ 

इस कार्यशाला में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी व पूरे राजस्थान से पधारे प्रतिनिधि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.