कल मनाया जाएगा विश्व रंगमंच दिवस

( 9780 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 19 14:03

  कल मनाया जाएगा विश्व रंगमंच दिवस

 

उदयपुर|शहर की नाट्य संस्था नाट्यांश सोसाइटी ऑफ़ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स द्वारा दिनांक 27 मार्च 2019 को शहर के भूपालपूरा स्थित महाराष्ट्र समाज भवन में शाम को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जायेगा, इस अवसर पर संस्था के कलाकारों द्वारा प्रयोगात्मक नाट्यशैली के तहत लघु नाटकों के मंचन किये जाएगे| साथ ही मंचन होने के बाद कलाकारों एवं संस्था के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा |

संयोजक रेखा सिसोदिया ने बताया की संस्था विगत कई वर्षो से विभिन्न नाट्य शैलियों के साथ नाट्य प्रस्तुति करती आ रही है जिसमे, नुक्कड़ नाटक, मूकाभिनय, लघु नाटिका, पुर्णाकी नाटक, एकल नाट्य सम्मिलित है | विभिन्न लोगो तक रंगकला को पंहुचने के लिए कार्यशालाओ का आयोजन भी निरंतर रूप से करती आ रही है | इसी कड़ी में विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर कलाकार नाट्यांश द्वारा आयोजित नियमित रंगमंच शिक्षण सत्र में स्वयं के द्वारा प्रयोगात्मक रूप से तैयार की गयी नाटिका का प्रस्तुतीकरण करेंगे | प्रस्तुति पश्चात सभी कलाकार हर साल की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का शुभारम्भ करेंगे ओर गैर रासायनिक रंगों द्वारा तिलक होली का आनंद लेंगे|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.