“30 योग शिक्षकों का दल हरिद्वार रवाना”

( 7509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 19 04:03

“30 योग शिक्षकों का दल हरिद्वार रवाना”

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल की अगुवाई में 30 योग शिक्षकों का जत्था आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्‍प के मिडिया प्रभारी विनोद रेगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 से 29 मार्च 2019 योग प्रचारक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु उदयपुर से 30 नियमित योग शिक्षक गुरुधाम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, परम पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में योग का एडवांस प्रशिक्षण लेने जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल के साथ आज दोपहर 1:00 बजे हरिद्वार एक्सप्रेस से रवाना हुआ। जिला महामंत्रि नरेशचन्‍द्र बागोरा ने सभी को शिविर के दौरान आवश्‍यक अनुशासनात्‍मक निर्देश देते हुए सुखद यात्रा की कामना की। ये सभी योग शिक्षक विगत दो वर्षो से नि:शुल्‍क योग सेवा कर रहे है। इन्‍हे अब योग ऋषी स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में योग की शिक्षा लेने का अवसर मिल रहा है। वहां से आकर यह सभी उदयपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क योग सेवा के कार्य को ओर भी अधिक उर्जा एवं कुशलता से करेंगे । योग शिक्षकों के इस दल को युवा भारत संगठन प्रभारी गिरिराज पालीवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रवाना किया।

इस दल में अशोक कुमार कनेरिया, लक्ष्मी प्रजापत, रमेश पटेल, पुष्‍पा सोमानी, रमेश सोमानी, मानमति कन्‍याल,भरत मेनारिया,कुमुद पुरोहित,अचर्ना आमेटा,ललीत कुमार जोशी, बसंत सेठीया, निर्मल मांडावत, गौरीशंकर मेनारिया, जसतंत सिंह जादौन एवं अन्य योग शिक्षक हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.