सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालो पर कसी जाएगी नकेल

( 9149 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 19 08:03

सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालो पर कसी जाएगी नकेल

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों सहित विभिन्न पक्षकारों द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में सोशल मीडिया कंपनियों ने कारगर पहल करने की आयोग के समक्ष स्वैच्छिक पेशकश की है। इसके तहत फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया, मोबाइल और इंटरनेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में हुयी बैठक में बुधवार शाम से ही अपने ऊपर ‘आचार संहिता’ लागू करने का भरोसा दिलाया है। इससे आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये राजनीतिक दलों पर लागू होने वाली चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित हो सकेगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.