सेंसेक्स में 268 अंक का उछाल

( 3727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 19 08:03

सेंसेक्स में 268 अंक का उछाल

विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार सातवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 268 अंक की बढत के साथ छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आई।बीएसई का सेंसेक्स 38,218.59 अंक के साथ मजबूत होकर खुला और एक समय ऊंचे में 38,396.06 अंक तक चला गया। अंत में यह 268.40 अंक की तेजी के साथ 38,363.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,078.23 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था। इससे पहले, पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1420 अंक मजबूत हुआ है। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 70.20 अंक की बढ़त के साथ 11,509.80 अंक पर बंद हुआ। सात सितम्बर के बाद दोनों सूचकांकों का यह सबसे ऊंचा स्तर है।सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, तेल एवं गैस, बुनियादी ढांचा, रीयल्टी, बैंक तथा बिजली क्षेत्र की अगुवाई में यह तेजी आई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.