2018 में यौन र्दुव्‍यवहार की 259 शिकायतें मिलीं

( 2525 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 19 07:03

2018 में यौन र्दुव्‍यवहार की 259 शिकायतें मिलीं

संयुक्त राष्ट्र  । संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण और र्दुव्‍यवहार के ऐसे 259 मामलों की शिकायतें मिलीं जिनमें इसकी एजेंसियों और इससे संबद्ध संगठनों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल थे। वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में ऐसी घटनाओं में 100 से ज्यादा की वृद्धि हुई है। यह बात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा रखी गई एक रिपोर्ट में कही गई है।रिपोर्ट में एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक का ब्योरा है। रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में विश्व निकाय को यौन शोषण और र्दुव्‍यवहार के 148 ऐसे मामलों की शिकायतें मिलीं जिनमें सीधे संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी संलिप्त थे। वहीं, 111 ऐसे मामलों की शिकायतें मिलीं जिनमें विश्व निकाय के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए काम कर रहे इससे संबद्ध संगठनों के कर्मचारी संलिप्त थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.