डीपीएस उदयपुर का पाई ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन‘

( 5043 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 19 11:03

डीपीएस उदयपुर का पाई ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन‘

 टाउनहॉल में आयोजित राजस्थान पत्रिका द्वारा पाई ओलम्पिक के समापन समारोह में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक एवं ट्राॅफी से सम्मानित किया गया जिसके अन्तर्गत अण्डर-१८ फुटबॉल में डीपीएस, उदयपुर ने स्वर्णपदक, एथलेटिक्स में अण्डर-१४ में रूद्रपुनमिया, द्वारा १०० और २००मी. एवं अण्डर-१८ में सौम्याजैन और निकवेन्द्र सिंह ने ८००मी. दौड में स्वर्ण व कांस्यपदक तथा अदिति १००मी में कांस्यपदक एवं ४ग४०० में सौम्या जैन, मोनिषा बापना, साक्षी व अदिति बंसल ने रजतपदक प्राप्त किया। गोला फैंक में सौरभ कनोजिया ने कांस्यपदक जीता। इसी क्रम में कुनाल चौधरी, लक्ष्य चावत व झेलम ने बेडमिन्टन में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण एवं रजतपदक प्राप्त किया। व अण्डर-१४ छात्र एवं छात्रा वर्ग में डीपीएस की टीम विजयी व उपविजयी रही।

  छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया एवं प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई ने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.