राजस्थानी नाट्य समारोह २५ से

( 9811 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 19 11:03

राजस्थानी नाट्य समारोह २५ से

उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में दिनांक २५ से २७ मार्च २०१९ तक ’’राजस्थानी नाट्य समारोह‘‘ का आयोजन होगा।

 

संस्था के मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल एंव निदेषक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर अपनी स्थापना से ही राजस्थान सहित देष के अन्य राज्यों की लोक संस्कृति और कलाओं के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार का कार्य करता आ रहा है। इसी उद्धेष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर तथा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर के सहयोग सें दिनांक २५ से २७ मार्च तक राजस्थानी नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।

 

उन्होने बताया कि इस समारोह में आयोजित होने वाले तीनों नाटक  राजस्थानी भाशा में मंचित होगे।  जिसमें दिनंाक २५ मार्च को साक्षी थियेटर गुप्र जयुपर द्वारा राजेन्द्र सिंह पायल द्वारा निर्देषित  नाटक ’’तलवार, दिनांक २६ मार्च को जोधपुर के आषीश देव चारण निर्देषित नाटक ’’ म्है राजा थै प्रजा‘‘ तथा दिनांक २७ मार्च को संकल्प नाट्य समिति, बीकानेर द्वारा आनन्द आचर्य द्वारा निर्देषित नाटक ’’गवाड‘‘ का मंचन होगा।

 

                  उन्होने यह भी बताया कि कार्यक्रम भारतीय लोक कला मण्डल, के मुक्ताकाषी रंगमंच पर प्रतिदिन सांय ७ः३० बजे से प्रारम्भ होंगें, जिसमें दर्षको का प्रवेष निःषुल्क रहेगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.