“एमआरईएस यंग इनोवेटीव पब्लिक लाईब्रेरीयन एवार्ड – 2019”

( 8917 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 19 10:03

“एमआरईएस यंग इनोवेटीव पब्लिक लाईब्रेरीयन एवार्ड – 2019”

मॉडर्न रोहिणी एज्युकेशन सोसायटी (एम.आर. ई .एस) नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वेब कॉंफ्रेंस ऑन कंटेपरेरी इनोवेशन इन लाईब्रेरी एण्ड टेक्नोलॉजी फॉर वर्चुअल वर्ड (आईसीसीलिस्ट - 2019) मे पब्लिक लाईब्रेरीज मे नित नये नवाचार को लेकर नये किर्तीमान स्थापित करने के लिये डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय पं. दीनदयाल सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा को“एमआरईएस यंग इनोवेटीव पब्लिक लाईब्रेरीयन एवार्ड – 2019” से सम्मानित किया गया है ।

एम.आर. ई .एस के सचिव वैभव बंसल ने बताया कि यह पुरुस्कार उन सार्वजनिक पुस्तकाल्याध्यक्षों के लिये है जो न केवल अपने देश मे अपितु विदेशों मे भी नवाचारों के लिये ख्यात है जैसा कि विदित हैं डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव देश के छ: प्रभावशाली (इंफ्ल्युएंसिंग) लाईब्रेरीयन मे शुमार है तथा विश्व के 169 देशो  के 46 इनेली इनोवेटर्स मे से एक है तथा इनेली साउथ एशिया मेंटर है । तथा इनका पुस्तकालय टॉक शो मे देश मे नम्बर एक पर , ट्रांसजेण्डर सर्विस मे राजस्थान मे प्रथम एवं देश मे द्वितीय , टेलीहेल्थ सर्विस मे राज्य मे प्रथम तथा द्रष्टिबाधित पुस्तकालयों के ख्यात हैं ।

डा. श्रीवास्तव को इससे पहले आउटस्टेण्डींग लीडरशिप एवार्ड – 2018 (एसोशियेशन ऑफ अफ्रीकन स्टुडेण्ड इन इण्डिया) , बेस्ट यंग लाईब्रेरीयन एवार्ड – 2018 , जिला स्तरीय प्रशासनिक सम्मान – 2018 , मोस्ट क्रियेटीव थींकर एवार्ड – 2017 (आस्ट्रेलिया) , बेस्ट एल.पी.ए. नेशनल एवार्ड – 2013 एवं 2015 , सुमिता रिसर्च एवार्ड , कैलाश बेस्ट रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन एवं नोलेज शेयरिंग अवार्ड , मित्रा नोवेल्टी एवार्ड समेत कई एवार्ड से समानित हो चुके हैं । डा. श्रीवास्तव इसका श्रेय कोटावसियों के इस पुस्तकालय से जुडाव को देते है क्युंकि उनका असली सम्मान पाठकों से मिलने वाली दाद हैं । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.