एस्सार स्टील आर्सेलरमित्तल की झोली में आएगी

( 4389 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 19 08:03

एस्सार स्टील आर्सेलरमित्तल की झोली  में आएगी

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने सोमवार को कर्ज तले दबी एस्सार स्टील के लिए आर्सेलरमित्तल की 42,000 करोड़ रपए की समाधान योजना को सशर्त मंजूरी दे दी। हालांकि न्यायाधिकरण ने कहा कि यह उसके अंतिम आदेश पर निर्भर करेगा।न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि वित्तीय और परिचालन कर्जदाता के बीच राशि के वितरण को लेकर समाधान पेशेवर पर कोई रोक नहीं है। एनसीएलएटी ने कहा, ‘‘समाधान पेशवर निगरानी समिति का चेयरपर्सन होगा और यह कानून के अनुसार काम करके यह सुनिश्चित करेगा कि कंपनी परिचालन में बनी रहे।’ उसने कहा कि वह वित्तीय और परिचालन कर्जदाताओं के बीच राशि के भेदभावपूर्ण वितरण के मुद्दे पर भी विचार करेगा। एनसीएलएटी ने भारतीय दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) को वित्तीय और परिचालन कर्जदाताओं के बीच धन के वितरण का अनुपात पेश करने के लिए भी कहा है।एस्सार स्टील के निदेशकों ने एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के उस फैसले पर चुनौती दी थी जिसमें उसने आर्सेलरमित्तल एसए की बोली को मंजूरी दी है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.