10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा प्रत्यक्ष कर संग्रह

( 2206 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 19 08:03

 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा प्रत्यक्ष कर संग्रह

नयी दिल्ली। शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 16 मार्च तक 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। कर की चौथी और अंतिम अग्रिम किश्त का भुगतान प्राप्त होने से कर संग्रह इस स्तर पर पहुंचा है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, पूरे देश से अग्रिम कर संग्रह का आंकड़ा आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक आकलन बताता है कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.