पर्रिकर ने पेयजल तथा सड़कों के लिए दिए थे 5.25 Cr.

( 5053 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 19 08:03

मथुरा। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर गोपालकृष्ण प्रभु पर्रिकर के निधन से देश ही नहीं, मथुरा के नौहझील ब्लॉक के उन 32 गांवों में भी शोक व्याप्त है जिनकी दिवंगत नेता ने अपनी ‘सांसद क्षेत्रीय विकास निधि’ से मदद की थी। पर्रिकर का 17 मार्च, रविवार को अग्नाशय के कैंसर से निधन हो गया था। उन्होंने अंतिम बार गोवा का मुख्यमंत्री बनने से पूर्व, उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का सदस्य रहते मथुरा नौहझील ब्लॉक के 32 गांवों में पेयजल समस्या के निदान एवं इलाके की सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड़ 20 लाख रुपए दिए थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.