श्यामला जी स्थित कॉलेज प्रतिनिधिमण्डल का पेसिफिक दौरा

( 11276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 19 06:03

श्यामला जी स्थित कॉलेज प्रतिनिधिमण्डल का पेसिफिक दौरा

  गुजरात के श्यामला जी स्थित श्री कालजी भाई आर. कटारा, आर्ट्स कॉलेज के पच्चीस फैकल्टी सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल ने पेसिफिक विश्वविद्यालय का दौरा कर विद्यालय के पठन पाठ्न के तौर तरीकों एवं अन्य गतिविधियों तथा आधारभुत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रतिनिधिमण्डल में पच्चीस प्रोफेसर, सह प्रोफेसर आदि शामिल थे।

    समन्वयक डा. सुभाष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन, प्रो. महिमा बिडला ने दल के समक्ष प्रस्तुत प्रजेन्टेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न सर्टीफिकेशन कार्यक्रम, स्टडी सर्कल गतिविधियाँ, हॉबी क्लब एवं सेमीनार तथा कान्फ्रेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीन, पीजी के प्रो. हेमन्त कोठारी ने विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में अपनाई गई श्रेष्ठतम टीचिंग पेडागॉजी के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि विश्वविद्यालय में पठन पाठन के तरीकों को निरन्तर होने वाले परिवर्तनों के अनुरूप अपग्रेड किया जाता है एवं विश्वविद्यालय अध्यापन के वैश्विक स्तर का पालन करता है। डा. सुभाष शर्मा ने छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए दी जाने वाली कम्युनिकेशन स्कील ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी।

    प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने पेसिफिक विश्वविद्यालय में अध्यापन के स्तर एवं आधुनिक पेडागॉजी की सराहना की एवं विश्वास दिलाया कि वे भी अपने महाविद्यालय में यहाँ सीखी व देखी गई प्रणालियों को लागू करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य दौरे से अत्यन्त संतुष्ट हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.