दो दिवसीय पी.एल.वी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

( 4631 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 19 06:03

दो दिवसीय पी.एल.वी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

उदयपुर |   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय पैरालीगल-वोलंटीयर्स के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पैरालीगल-वोलंटीयर्स को बाल संरक्षण व बाल अधिकारों से जुडे हुए विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। रिर्सोस पर्सन श्री गोविन्द बेनीवाल ने पैरालीगल-वोलंटीयर्स को जे.जे. एक्ट २०१५ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्रीमती सिन्धू वीनूजीत ने जे.जे.बी. व सी. डब्लू. सी. की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को बताया। डॉ. ज्योति शर्मा ने पैरालीगल वोलंटीयर्स की भूमिका, बच्चों के संरक्षण के मामलों में पैरवी करने में किस प्रकार हो सकती है, यह विस्तार से बताया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने प्रतिभागियों को बच्चों के पुर्नवास व विभिन्न हित धारकों की भूमिका के बारे में प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर संभाग से आये सभी पैरा लीगल वोलंटीयर्स ने सकि्रयता पूर्वक भागीदारी निभायी। अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, रिर्सोस पर्सन का इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.