कांठल क्षेत्र के शहीद परिवार कल्याण कोष से १ लाख

( 18534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 19 05:03

कांठल  क्षेत्र के शहीद परिवार कल्याण कोष से १ लाख

प्रतापगढ|     गत दिनों कश्मीर पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के वीर जवानों को जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा की अपनी अनुठी भावना एवं पहल के चलते गठित शहीद सहायता कोष में से कोटा जिले के शहीद हेमराज मीणा के परिवार को उनके घर जाकर ०१ लाख सहायता राशि और शहीद परिवार को सात्वंना देने एवं शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करने हेतु प्रतापगढ से टीम पहूंची।

       जिला न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष-विजय खाण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय-श्रीमती आशा कुमारी की अनुठी पहल पर प्रतापगढ नगर की आम जनता ने अपने मुक्त हस्त से अर्पित की सहायता राशि राजस्थान के प्रत्येक शहीद के घर जाकर देने के प्रण को परा करने के लिये रविवार को प्रतापगढ से बतौर प्रतिनिधि टीम-जिसमें अभिभाषकगण -मुकेश नागदा, मनीष नागर, मुकेश चन्द्र शर्मा-बारावरदा एवं ललित शुक्ला कोटा जिले के शहीद हेमराज मीणा के घर पहूंची।

       उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ की टीम ने शहीद परिवारों से मुलाकात की और शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद कल्याण कोष की ओर से प्रत्येक शहीद परिवार को ०१ लाख रूपये का चैक सौपा और जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा की इस भावना से भी अवगत कराया कि शहीद परिवारों के लिये यह राशि कुछ भी नहीं है परन्तु इस राशि को राष्ट्र भावना व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से प्रतापगढ जिले के लोगों ने एकत्रित की इसमें उनके प्रति स्नेह व त्याग भाव निहित है, वही हम समर्पित करने आए हैं ।

       प्रतापगढ से गये बतौर प्रतिनिधि टीम सदस्य-मुकेश नागदा, मनीष नागर, ललित शुक्ला, मुकेश चन्द्र शर्मा एवं विजय खाण्डिया एवं सागोद निवासी अभिभाषक-रमेश रोहिला एवं सहयोगी राकेश शर्मा,लटूरलाल इत्यादि ने शहीद परिवार से मिलकर सदैव शहीद परिवार के लिये हर संभव सहायता हेतु तत्पर रहने का आश्वासन देते हुए शहीदों का पुष्पाजंलि अर्पित की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.