शहर और पर्यावरण की सुन्दरता के डटे हुए है युवा

( 3483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 19 04:03

शहर और पर्यावरण की सुन्दरता के डटे हुए है युवा

युवाओं द्वारा प्रति रविवार शहर व पर्यावरण की सुन्दरता के लिए समर्पित प्रयासों को 241वां रविवार बरकत कॉलोनी, सवीना स्थित पार्क में 180 से अधिक पौधों के पाला बनाकर, पानी व रखरखाव गतिविधि द्वारा मनाया गया।

अचंभित बात यह रही कि लगातार 10 महीनों से जारी इस मुहिम से पौधों के बढ़ती ऊँचाई को देखते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पौधों को उखाड़ें जाने व तोड़े जाने के बावजूद युवाओं ने पार्क की दीवारों पर वृक्षो को पालने व न तोड़ने के स्लोगन निवेदन स्वरूप लिख कॉलोनी वासियों की मदद से असामाजिक तत्वों को एक संदेश देने की कोशिश की।

संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया कि लगातार शहर के विभिन्न कोनो से आने वाले युवाओं की मेहनत से बड़े किए जा रहे 10-15 फ़ीट के कई पौधों को तोड़ा व उखाड़ा जा चुका है। जिससे कॉलोनी वासियों के साथ ये युवाओं की सेवा भाव से जारी मुहिम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.