पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण

( 4396 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 19 04:03

पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण

चित्तौडगढ । लोकसभा चुनाव-२०१९ के लिए शनिवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस लाईन स्थित अन्वेषण भवन में स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।

    एक दिवसीय प्रशिक्षण में चुनाव के संदर्भ में विभिन्न कानून तथा व्यय अनुवीक्षण के प्रावधान, फ्लाईंग स्कवाईड के दायित्वों पर मास्टर ट्रेनर एवं बडीसादडी के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया। आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों के बारे में डीएलएमटी डॉ. कनक जैन ने विस्तार से चर्चा की। पोल प्रोसेस के बारे में डीएलएमटी ओमप्रकाश पालीवाल ने पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बेगूं के पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार, चित्तौडगढ के पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश मीणा सहित डेढ दर्जन वरिष्ठ थानाधिकारी उपस्थित थे।

    प्रशिक्षण के प्रारम्भ में रावतभाटा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ती विजयवर्गीय ने प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.