निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ३६७ प्रतिभागियों ने लिया लाभ

( 17627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 19 04:03

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ३६७ प्रतिभागियों ने लिया लाभ

हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में इकाई प्रधान पंकज कुमार शर्मा के र्निदेशानुसार केन्दि्रय चिकित्सालय जिंक नगर में जिंक परिवार हतु जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल उदयपुर व सांवरिया डेन्टल चिकित्सालय भीलवाडा के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ३६७ प्रतिभागियों द्वारा लाभ लिया गया ।

शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. एसके पुरोहित द्वारा ८५ तथा फिजियों डॉ हेमेन्द्र सिंह द्वारा ५२ के साथ ही डेन्टल सर्जन डॉ महेन्द्र डिडवानिया द्वारा १०० प्रतिभागियों को परामर्श दिया गया। प्रदीप सिंह द्वारा बीएमडी मशिन से १३० प्रतिभागियों के हड्डियों में केल्शियम मात्रा की जॉच की गई । इस दौरान समस्त वरिष्ठ अधिकारीयों का सराहनीय सहयोग रहा । शिविर के समापन पर तकनीकी विभाग प्रमुख राजेश लुहाडिया द्वारा सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये व डॉ सोनिया जैन द्वारा सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ महेश व्यास , डॉ मान सिंह, डॉ चेतन ताम्बें , सत्यनारायण खटिक, मनिष कुमार भट्ट, श्रीमति अनु सालवी, रतन लाल जाट, शंकर मेघवाल, रामावतार, एवंम् समस्त चिकित्सा विभाग का सकि्रय सहयोग रहा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.