ट्विटर पर नाम के पहले लगाया ‘‘चौकीदार’

( 8086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 19 03:03

ट्विटर पर नाम के पहले लगाया ‘‘चौकीदार’

।लोकसभा चुनाव में ‘‘चौकीदार’ पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने ट्विटर पर अपने नामों के आगे ‘‘चौकीदार’ लगा लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी ऐसा किया है।मोदी ने ट्विटर अपने निजी अकाउंट ‘‘एट नरेंद्र मोदी’ में अपना नाम ‘‘नरेंद्र मोदी’ से बदलकर ‘‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपना नाम ‘‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया है। केंद्रीय मंत्रियों में रेल मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्य मंत्री जेपी नड्डा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्विटर पर उनके नामों के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी इस मुहिम में शामिल हो गये हैं। पिछले काफी दिनों से प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुये विपक्षी कांग्रेस ‘‘चौकीदार चोर है’ की बात दुहरा रही है। इसके जवाब में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था ‘‘आपका चौकीदार दृढ़ता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए परिश्रम करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है - मैं भी चौकीदार। उनके इस ट्वीट के बाद मोदी मंत्रिमंडल में चौकीदार अभियान शुरू हुआ है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.