विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

( 17809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Mar, 19 13:03

 विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

जीवन ज्योति सेवा संस्थान एवं भागवती दीर्घा ट्रस्ट उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में होली के उपलक्ष में जेजे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 14, गोवर्धन विलास,उदयपुर में दिनांक 17 मार्च 2019 वार रविवार को प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हड्डीरोग विशेषज्ञ(MS ORTHO) डॉ वीके नागर ने 38 मरीजों को , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ वं निसंतानता एक्सपर्ट डॉक्टर प्रदीप बंधबाल वे डॉ अनीता ने 23 महिलाओं को,जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ वीरेंद्र कोठारी ने 10 मरीजों को, जन्मजात विकलांग एवं पोलियो वे घुटनों की तकलीफ से ग्रसित मरीजों के लिए डॉक्टर राकेश मिश्रा नें 6 मरीजों को अपनी निशुल्क सेवाएं दी। शिविर में आने वाले सभी मरीजों की निशुल्क जांचे व निशुल्क एक्स-रे भी किया गया।साथ ही जेजे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के  मैनेजिंग डायरेक्टर जिनेंद्र गुप्ता ने आने वाले सभी मरीजों को राजस्थान सरकार की लुभावनी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा के बारे में तमाम जानकारियां दी। और निशुल्क ऑपरेशन हेतु लगभग चार मरीजों की सुविधा अनुसार समय और दिनांक निर्धारित की गई।
       शिविर का शुभारंभ्भ सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जेजे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर पवन मिश्रा ने बताया  की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना यहां नियमित रूप से उपलब्ध है। और इसके अंतर्गत आने वाले गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज करवा कर  स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.